सुपौल, नवम्बर 30 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। डीएम सावन कुमार की अध्यक्षता में बाल देखरेख संस्थानों के त्रैमासिक निरीक्षण के लिए गठित जिलास्तरीय निरीक्षण समिति ने जिले में समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से संचालित बाल देखरेख संस्थानों का शनिवार को निरीक्षण किया। पिपरा रोड स्थित यादव कॉम्प्लेक्स में संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान से निरीक्षण की शुरुआत करते हुए इस संस्थान में आवासित चार बच्चों की परवरिश एवं देखरेख की समीक्षा करने के साथ-साथ इस संस्थान के माध्यम से बच्चों के गोद लेने से संबंधित मामलों की प्रगति का आकलन किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम सावन कुमार ने उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में स्थित सभी चिकित्सा संस्थानों को यह जानकारी दी जानी चाहिए कि उनके प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जन्म के ...