सुपौल, अगस्त 11 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में रविवार को दिव्यांगजनों के लिए जांच सह मुल्यांकन विशेष शिविर का आयोजन किया गया। बिहार शिक्षा परियोजना सुपौल के बैनर तले आयोजित शिविर में सीएचसी प्रभारी डा. नवीन कुमार के साथ चिकित्सीय टीम मौजूद थे। जहां जीरो से 18 वर्ष आयूवर्ग के 47 दिव्यांगों की जांच कर मूल्यांकन व प्रमाणीकरण किया गया। शिविर में दिव्यांगजन और श्रवण वाधित, मानसिक निःशक्त, दृष्टिवाधित, अस्थि निःशक्त आदि बालक बालिका शामिल हुई। प्रमाणीकरण के बाद उसे सहायक उपकरण से आच्छादित करने की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके साथ ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड से आच्छादित करने का लिए असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा बनाए गये चिकित्सकीय दल मौजूद थे।मेडिकल टीम में जिला से पहुंचे पुष्कर कुमा...