सुपौल, जनवरी 6 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिले में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों में मिशन के प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकर पूर्व में हुई जिलास्तरीय क्विज के विजेताओं को सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता डीडीसी सारा अशरफ ने की। कार्यक्रम में निदेशक एनईपी अनित कुमार, डीपीओ वीबी जी राम जी, डीपीओ शिक्षा विभाग, जिला मिशन प्रबंधक समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। क्विज़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में सोनू कुमार कक्षा 9 उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल को प्रथम, श्रीकांत कुमार कक्षा 10 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ा सुपौल को द्वितीय तथा अदिति कुमारी कक्षा 10 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय डाभारी सुपौल को तृतीय स्थान प्...