सुपौल, दिसम्बर 24 -- सुपौल, एक संवाददाता। सदर प्रखंड के प्लस टू तेजेन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय बरुआरी के परिसर में वुधवार को जिला पेंशनर समाज शाखा इकाई के बरुआरी जगतपुर , बरैल , परसरमा - परसौनी शाखा के पेंशनर सदस्यों की बैठक मुख्य अतिथि सांसद दिलेश्वर कामैत व विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य कुमार रजनीश सिंह की उपस्थिति में आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता शाखा के अध्यक्ष सुरेश्वर सिंह ने किया । कार्यक्रम को संबोधित करते सांसद ने वरिष्ठ पेंशनर सदस्यों की दीर्घायु जीवन की कामना करते कई वक्ताओं द्वारा मांगों पर कहा कि जिला में पेंशनरो की सुविधाओं के लिए मुख्यालय में कार्यालय की व्यवस्था के लिए शीघ्र सहयोग किया जाएगा । कहा कि पेंशनर भवन के लिए जमीन की उपलब्धता के बाद पेंशनर भवन के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा । उन्होंने कहा कि उक्त क्षेत्रों की घनी ...