सुपौल, अक्टूबर 23 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। लोक आस्था का महापर्व छठ जैसे पवित्र अवसर पर भी नगर परिषद की उदासीनता साफ़ झलक रही है।नगर परिषद के वार्ड संख्या 25 स्थित तेरहा नदी, जहाँ हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु डूबते सूरज और उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं, इस बार जलकुंभी और गंदगी से पट्टी हुई है।पूरे नदी में जलकुम्भी ही जलकुम्भी नजर आ रहा है। और चारों ओर से बदबू और दुर्गंध आ रही है।लेकिन प्रसासनिक स्तर से कोई पहलअब तक नही हो रही है।लगता है पूरा सरकारी अमला चुनावी कार्य में मशगूल है और घाटों की साफ सफाई शायद आदर्श आचार संहिता के तहद हो। मालूम हो कि अगले शनिवार को नहाय -खाय के साथ इस महापर्व का शुभारंभ होगी , लेकिन घाटों की स्थिति देखकर श्रद्धालु चिंतित हैं। वेसे सिर्फ इसी घाट की नहीं बल्कि शहर के अधिकांश घाटों की हालत भी बेहतर नहीं ...