भागलपुर, नवम्बर 10 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। बलुआ से उधमपुर जाने वाली सड़क की स्थिति काफी ही जर्जर बनी हुई है । यही नही सड़क में जहां गिट्टी निकलकर बाहर आ गया है वही सड़क जगह -जगह बड़े -बड़े गढ़े में तब्दील हो गयी है ।सड़क जर्जर होने की वजह से आये दिन राहगीर सहित वाहन चालक को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों की माने तो आज से 25 वर्ष पूर्व ही बलुआ -ऊधमपुर जाने वाली सड़क का कालीकरण किया गया था । लेकिन काफी दिनों से सड़क की मरम्मतीकरण नही होने से सड़क अपनी जर्जरता की दंश झेल रही है। ग्रामीण जयकृष्ण गुरुमेता , सुरेश पासवन , लेखानंद पासवन, प्रमोद मेहता , मंजय पटेल , सुमन झा , ललन झा , विद्यानंद मेहता , विश्वनाथ पासवन आदि ने समन्धित विभाग से सड़क की मरम्मतीकरण की मांग की है ताकि लोगो की आवाजाही का रास्ता सुगम हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...