भागलपुर, जनवरी 29 -- निर्मली, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के डगमरा में तिलयुगा नदी पर बने जर्जर लोहा पुल से आवाजाही करने वाले वाहनों को कुहासा में भारी परेशानी का सामना करना पर रहा है। राहगीर घने कोहरे और अंधेरे में पुल पर चढ़ने में कभी भी बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते है। बताया जाता है कि यह पुल बीते कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है। हालांकि बीते कुछ महीने पूर्व पुल के बगल में नए आरसीसी पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। हालांकि इंडो नेपाल का मुख्य सड़क होने के कारण इस जर्जर पुल से होकर प्रतिदिन सैकड़ों छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही होती है। लेकिन घने कोहरे में उस जर्जर पुल से वाहनों की आवाजाही एक बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...