भागलपुर, मई 10 -- त्रिवेणीगंज । निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के लहरनिया वार्ड 4 में हैवानियत का क्रूर मामला सामने आया है।जहां शुक्रवार की संध्या जमीनी विवाद के में एक युवक को कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटकर न सिर्फ गंभीर रूप से घायल कर दिया। बल्कि उसके पैर में लोहे की कील भी ठोक दिया। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल गब्बर मंडल को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान लहरनिया वार्ड 5 निवासी दीपक मंडल के 25 वर्षीय पुत्र गब्बर मंडल के रूप में हुई है। पीड़ित ने बताया कि वे अपने घर के कार्य हेतु मिट्टी गिरवाने के लिए ट्रैक्टर वाले से बात कर लौट रहा था,तभी उसने देखा कि प्रकाश पंडित और भूपेंद्र पंडित के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उस...