भागलपुर, अप्रैल 26 -- सरायगढ़। निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के झिल्लाडुमरी पंचायत के दाहुपटटी गांव में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर हरि नारायण मेहता और उसका छोटा भाई जयराम मेहता के बीच मारपीट की घटना घटी। मारपीट की घटना में हरिनारायण मेहता और उसका छोटा भाई जयराम मेहता के बीच कहां सुनी और गाली गलौज हुआ। गाली गलौज के बाद मारपीट की घटना घट गई। मारपीट की घटना में हरि नारायण मेहता ने अन्य लोगों की सहयोग से अपने छोटे भाई जयराम मेहता और उसकी पत्नी निर्मला देवी को लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया गया। डॉक्टर विमल कुमार विभूति ने दोनों घायलों का इलाज किया। घटना को लेकर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...