भागलपुर, फरवरी 11 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के धरहरा पंचायत के वार्ड 8 में सोमवार की शाम करीब 5 बजे जमीन विवाद में कुछ दबंग प्रवृति के लोग एक बुजुर्ग को पीटकर खून से लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि धरहरा पंचायत वार्ड 8 निवासी कालेश्वर यादव (60) का अपने ही पंचायत में डेढ़ बीघा जमीन को लेकर कुछ लोगों के साथ पिछले दो सालों से विवाद चल रहा है। इसी को लेकर सोमवार शाम दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दूसरे पक्ष के लोग गुस्से में आकर बुजुर्ग को रॉड से पीटकर घायल कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने बुजुर्ग को लहूलुहान हालत में इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लि...