सुपौल, दिसम्बर 1 -- सुपौल ,एक संवाददाता। युवा प्रदेश कांग्रेस नेता लक्ष्मण कुमार झा ने अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें कहा है कि सदर प्रखंड में भारतमाला योजना के तहत बनी सड़क के दौरान बलहा के 8 और परसरमा परसौनी पंचायत के 12 सहित कुल 20 लोगों को मुआवजा राशि की भुगतान नहीं होने को लेकर अवगत कराया है । कहा कि भारतमाला परियोजना के तहत बनी सड़क में जमीन भी अधिग्रहण कर घर भी तोड़ दिया गया, लेकिन अभी तक उक्त लाभुकों को राशि की भुगतान नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि है जिन लाभुकों को राशि की भुगतान नहीं की गई है, उन्हें शीघ्र राशि की भुगतान कराने कि मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...