सुपौल, नवम्बर 30 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के मलहनमा वार्ड 8 में रविवार की शाम जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीटऔर खूनी संघर्ष की घटना हुई है। घटना में दोनों पक्षों का सात लोग गंभीर रूप से हो गए हैं। जिसमें से पांच लोगों का सिर फट जाने का मामला सामने आया है। जख्मियों को परिजनों एवं पुलिस की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। घायलों की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के मलहनमा वार्ड 8 निवासी 65 वर्षीय चतुरानंद यादव, 68 वर्षीय इंद्रदेव यादव, 45 वर्षीय रविंदर यादव,18 वर्षीय अमरदीप कुमार , 48 वर्षीय प्रभु कुमार, 50 वर्षीय बद्री यादव एवं 15 वर्षीय बबलू कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि खेत में मेढ़ काटने को लेकर दोनों पक्षों में पहले तो कहासुनी हुई ...