सुपौल, दिसम्बर 22 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। रोघापुर थाना क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत वार्ड तीन में रविवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जिला पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन की ओर से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू की गई थी। इस दौरान न्यायालय की ओर से गठित तीन सदस्यीय टीम में एक नाजीर और दो प्रोसेस सर्वर शामिल थे। जबकि मजिस्ट्रेट के रूप में बसंतपुर सीओ हेमंत अंकुर मौके से अवैध निर्माण को हटवा रहे थे। इनके अलावा राघोपुर सीओ रश्मि प्रिया और राघोपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार राय के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया था। इस बाबत जमींदार मो अख्तर ने बताया कि यह उनकी मरोसी जमीन है। उनके दादा के नाम से है। बकौल अख्तर, दादा ने 2007 में हमें जमीन दान में दे दी, जिसके बाद हम जमीन के हकदार हो गए। बताया कि 2007 में श्यामली सादा, ...