सुपौल, नवम्बर 21 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। दी कोसी सैंट्रल को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड त्रिवेणीगंज शाखा में जमाकर्ता के राशि का भुगतान नहीं हो रहा है। इसको लेकर जदयू प्रदेश कार्यालय के मंत्री विनोद कुमार दास ने डीएम को आवेदन देकर जमाकर्ताओं के पैसे के भुगतान की गुहार लगाई है। डीएम को दिए आवेदन में पूर्व जिप अध्यक्ष सह जदयू प्रदेश कार्यालय के मंत्री श्री दास ने कहा है कि बीते 7-8 महीने से शाखा बंद है जिससे जमाकर्ताओं में असंतोष का भाव उत्पन्न होने लगा है। जनप्रतिनिधि होने के कारण लोग उनसे भी समस्या के समाधान के लिए आते हैं। दी कोसी सैंट्रल को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड त्रिवेणीगंज शाखा के नहीं खुलने से लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भुगतान के समय कर्मी फरार हो जाते हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से मामल...