सुपौल, नवम्बर 30 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला प्रकाश मेंआया है। रविवार की सुबह लोहिया चौक पर आरओबी कैंपस के पीछे रेलवे ट्रैक पर एक नवजात का शव मिला है। शव गंदे कपड़े में लपेटा हुआ ट्रैक पर फेंका गया था। नवजात के शव की खबर मिलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गई। कुछ ही देर में आसपास के इलाके के लोगों की भीड़ वहां लग गई। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस शर्मनाक घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने आशंका जताई है कि बस स्टैंड के पास स्थित किसी निजी क्लिनिक में अवैध रूप से गर्भपात कराकर नवजात शिशु को यहां फेंका गया होगा। तरह-तरह की हो रही थी चर्चा, लोग...