सुपौल, अगस्त 18 -- किशनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी श्रद्धापूर्वक रविवार को मनाया गया। जन्माष्टमी त्योहार को लेकर क्षेत्र में माहौल भक्ति मय बना रहा। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ठाकुड़बारी और श्रीकृष्ण मंदिरों में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। किशनपुर बाजार स्थित देवघारा में श्रीकृष्ण, सुदामा, राधा, नन्द बाबा सहित देवी-देवताओं का प्रतिमा स्थापित की गई है। भक्तों ने श्री कृष्ण-राधा की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि का कामना की। प्रखंड क्षेत्र के नौआबाखर में कृष्ण मंदिर में भगवान कृष्ण के साथ-साथ अन्य देवी देवताओं की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है । नरही शिवपुरी स्थित धीरा बाबा अखराहा ठाकुड़ बारी, अंदौली, सिंगिआवन, सुखासन, मौजहा, दुबियाही, परसामाधो आदि जगहों पर देवी ,देवताओ की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा...