सुपौल, जनवरी 19 -- पिपरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन में सोमवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पिपरा की अध्यक्षता में जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें राशनकार्ड धारकों का शत् प्रतिशत ई केवाइसी, समय से खाद्यान्न वितरण, खाद्यान्न की गुणवत्ता, सूचना पट सहित विभिन्न विंदुओं पर गहन समीक्षा की गई। बीएसओ अरविंद कुमार ने बताया प्रखंड क्षेत्र के लगभग 28 हजार राशन लाभुकों का ई केवाइसी नहीं अपूर्ण है जिसे पूर्ण करने के लिए सभी विक्रेताओं को निर्देश दिया गया है। जिन लाभुकों का ई केवाइसी नहीं होगा वैसे लाभुकों का नाम राशनकार्ड से डिलीट कर दिया जाएगा और वो राशन लेने से वंचित हो जाएंगे। शत् प्रतिशत लाभुकों का ई केवाइसी हो इसके लिए सभी विक्रेताओं को तेजी से काम करने के लिए कहा गया है। वहीं उन्होंने बताया अपा...