सुपौल, अगस्त 9 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में डीएम सावन कुमार ने अलग-अलग मामलों के कुल 44 आवेदन लोगों से लिये। जनता दरबार में आवेदनों से संबंधित पदाधिकारियों को उक्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने का उन्होंने निर्देश दिया। इस अवसर पर एसडीसी विकास कुमार कर्ण, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सतीश रंजन, एसडीसी अंजू कुमारी, एसडीसी मुकेश कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा शशि कुमार, राजस्व अधिकारी संदीप कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...