भागलपुर, सितम्बर 12 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। प्रखंड के जदिया थाना क्षेत्र के पिलुआहा वार्ड 1 में गुरुवार देर शाम घरेलू विवाद में महिला के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। मारपीट में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। डॉक्टर के मुताबिक महिला के सिर में गंभीर चोट लगी है। जख्मी महिला योगेन्द्र यादव की पत्नी आशा देवी है। जख्मी महिला के पति योगेंद्र यादव ने बताया कि छोटे भाई की पत्नी और उनकी पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी दौरान छोटे भाई का बेटा मौके पर पहुंचा और पत्नी आशा की पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी हालत में पत्नी को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद इमरजेंसी ...