भागलपुर, मई 5 -- निर्मली,निज प्रतिनिधि जनता दल यूनाइटेड ने अपने संगठनात्मक ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए निर्मली वार्ड 6 निवासी वरिष्ठ नेता और शिक्षाविद रामचंद्र यादव को पार्टी की राजनीतिक सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया है। इस घोषणा के बाद जदयू कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह का माहौल है। साथ ही सुपौल से उमेश मंडल और प्रवीण कुमार सिंह को भी समिति में शामिल किया गया है। जिससे कोसी क्षेत्र में राजनीतिक ऊर्जा और मजबूती का संचार हुआ है। बताया जा रहा है कि रामचंद्र यादव की छवि एक कर्मठ, विचारशील और जनसरोकार से जुड़े नेता की रही है। शिक्षा के क्षेत्र में उनकी गहरी पैठ और समाज सेवा के प्रति समर्पण ने उन्हें संगठन के भीतर एक सशक्त नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित किया है। उनकी नियुक्ति से न केवल कोसी क्ष...