भागलपुर, अप्रैल 19 -- त्रिवेणीगंज । निज संवाददाता पुलिस ने शनिवार की दोपहर थाना क्षेत्र के हरिहरपट्टी पंचायत के गजहर माल वार्ड एक में छापमारकर दो अवैध शराब कारोबारी के घर से प्लास्टिक के गैलन में रखा 20 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया है। जानकारी देते प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि गजहर माल गांव में अवैध लल्ललशराब का कारोबार चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने गजहर माल निवासी सुभाष सरदार के घर छापेमारी में पांच लीटर और उस गांव के शम्भू सरदार के घर से 15 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया। छापमारी दल ने मौके से ही सुभाष सरदार और शम्भु सरदार को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों शराब कारोबारी के विरुद्ध थाने में केस दर्ज कर लिया गया है, जिसे जेल भेजने की कार्रवाई क़ी जा रही है। प्रभारी थानाध्...