सुपौल, सितम्बर 25 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर केएन डिग्री कॉलेज राघोपुर के सभागार में बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रमोद कुमार ने की इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक छात्र छात्राएं एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते प्राचार्य प्रमोद कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना छात्र-छात्राओं एवं आम जनमानस में सेवा भाव जगाने के उद्देश्य से की गई , आज राष्ट्र पुनर्निर्माण की भूमिका निभा रहे है.उन्होंने एनएसएस के इतिहास एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा की सेवा ही मानव धर्म है, और छात्र-छात्राओं में यह भाव पैदा करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना उत्प्रेरक का काम कर रहा है । मौके पर मौजूद प्रोफेशर राधा रमन, ज...