सुपौल, अक्टूबर 14 -- वीरपुर, एक संवाददाता। 45 छातापुर विधानसभा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत अनुमंडल कार्यालय वीरपुर में हुई। हालांकि पहले दिन कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ। वीरपुर अनुमंडल नाजिर दुर्गानंद यादव ने बताया कि आज एक नाजिर रसीद कटा है। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी छातापुर विधानसभा नीरज कुमार ने बताया कि नामांकन के द्वितीय चरण में 11 नबंबर को होने वाले चुनाव के लिए आज से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक चलेगी। नामांकन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एसएच 91 चेक पोस्ट से शुरू हुई सुरक्षा व्यवस्था अनुमंडल कार्यालय तक की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...