भागलपुर, दिसम्बर 19 -- छातापुर । संपत्ति के विवाद में सगे भाई ने अपने बड़े भाई की सोई अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना राजेश्वरी थानाक्षेत्र की चुन्नी पंचायत वार्ड 13 स्थित कामत किशुनगंज में शुक्रवार अलसुबह करीब तीन बजे की है। संपत्ति बिवाद में आरोपी गजेंद्र साह अपने बड़े भाई अरविंद साह (38) को उसकी पत्नी के सामने गोली मार कर मौके से भाग निकला। भागने के क्रम में आरोपी ने बड़े भाई का मोबाइल सहित कई किमती सामान भी साथ ले गया। इधर, फायरिंग और मृतक की पत्नी के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर घर सहित आस-पड़ोस के लोग जगे और घटना से अवगत हुए। ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद शुक्रवार सुबह थानाध्यक्ष युगल किशोर व कुछ देर बाद त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विभाष कुमार भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके बा...