सुपौल, सितम्बर 20 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। मुख्यालय बाजार स्थित भाजपा कार्यालय में बुधवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, जहां स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने केक काटकर समारोह की शुरुआत की और मौजूद बच्चों व कार्यकर्ताओं को केक खिलाकर खुशी साझा की। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के वास्तविक विश्वकर्मा हैं, जो विकसित और समृद्ध भारत के निर्माण हेतु निरंतर परिश्रम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीएम के दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना को लेकर बीरपुर स्थित अस्पतालों में मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया है। मंत्री ने यह भी कहा कि मोदीजी के जन्मदिन पर देशभर में स्वच्छ महिला सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की गई है, जो ...