सुपौल, दिसम्बर 3 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। छातापुर थानाक्षेत्र स्थित माधोपुर पंचायत के महद्दीपुर भागवतपुर गांव के समीप स्टेट हाइवे 91 पर बुधवार की सुवह लगभग साढ़े 9 बजे एक यात्री बस की चपेट में आने से बाइक सवार फाइनेंस कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक राजीव कुमार चेतन (24) फाइनेंस कंपनी का कर्मी था। वह अररिया जिले के रानीगंज थानाक्षेत्र के भरगामा मुसहरनियां निवासी अनमोल यादव का पुत्र बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों से हादसे की सूचना के बाद थानाध्यक्ष प्रमोद झा पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंचे। फाइनेंस कंपनी के अन्य कर्मी भी मौके पर पहुंच गये। कर्मियों के द्वारा दुर्घटना की जानकारी मृतक राजीव के परिजनों को दी गई। फिर जख्मी व अचेत अवस्था में पड़े राजीव को एंबुलेंस से सीएचसी छातापुर लाया गया। सीएचसी में मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिय...