सुपौल, दिसम्बर 7 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। जिला शिक्षा कार्यालय के निर्देश पर रविवार को नवसाक्षरों के लिए बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रखंड के नौ संकुल विद्यालयों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर करीब एक हजार नवसाक्षर महिलाएँ शामिल हुईं। महादलित, दलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए अक्षर आंचल योजना के तहत आयोजित इस परीक्षा में साक्षरता केंद्रों पर पढ़ने वाली 15 से 45 आयुवर्ग की महिलाएं उत्साह के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंची थीं। सभी केंद्रों पर तैनात शिक्षा सेवक परीक्षा का सुचारू संचालन करते नजर आए, वहीं केआरपी पुनम पाठक सभी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर निगरानी करती रहीं। परीक्षा के सफल संचालन के लिए बीइओ, सभी संकुल विद्यालयों के एचएम सहित संबंधित कर्मियों की जिम्मेदारी तय की गई थी। मवि छातापुर स्थित प...