सुपौल, नवम्बर 1 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि। छातापुर प्रखंड क्षेत्र में साइक्लोन का असर तीसरे दिन शुक्रवार को भी देखने को मिला। सुबह से ही सूर्य देव का दर्शन नहीं हो पाया। साइक्लोन के असर से शुरू हुआ गुरुवार की देर शाम लगभग साढ़े 7 बजे से बारिश शुक्रवार की अहले सुबह तक हुई। इसके बाद उक्त बारिश कुछ देर के लिए मूसलाधार बारिश के रूप में हुई। जबकि आधे घंटे के बाद रिमझिम और उसके बाद झमाझम बारिश दिन भर होती रही। चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव से लगातार क्षेत्र में हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बाजारों में लोगों की उपस्थिति नहीं के बराबर देखी गई। छातापुर प्रखंड मुख्यालय में लगने वाली साप्ताहिक हाट गुरुवार की शाम तक प्रभावित रही। जबकि शुक्रवार को मुख्यालय बाजार में लगने वाली गुदरी हाट जहां खरीदारी के लिए सब्जी, फल, मसाले, नाश्ता आदि के ...