सुपौल, नवम्बर 15 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि। छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बस पडाव परिसर में अवस्थित श्री श्री 108 बाबा खाकी महाराज की स्थापना का छठा वार्षिकोत्सव धूम शाम से मनाया गया। श्रद्धा और विश्वास के साथ आयोजित वार्षिकोत्सव के मौके पर चार दिवसीय पूजन व अनुष्ठान की शुरुआत से क्षेत्रीय माहौल भक्तिमय बना हुआ है। आयोजन के तीसरे दिन शुक्रवार को बाबा खाकी महाराज स्थान परिसर में अखंड जाप के साथ जारी अष्ट्याम की गूंज से बस पड़ाव स्थल पर माहौल भक्तिमय बन गया है। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओ की भरी भीड़ देखी गई है। आज देर संध्या तक चलने वाला अष्ट्याम व भगैत गायन के लिए आसपास के इलाके से सुप्रसिद्ध कई टीम प्रस्तुति दे रहे है। आयोजन कमिटि के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष छठवीं बार श्री श्री 108 बाबा खाकी महाराज का वार्षिकोत्सव मनाया गया है। वार्षिकोत्स...