सुपौल, जनवरी 30 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित वी बी जीराम जी कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को बीते छह माह से मानदेय नहीं मिल रहा है। जिसके कारण इन कर्मियों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो रही है। मानदेय नहीं मिलने का मुख्य कारण आकस्मिक मद में राशि का अभाव बताया जा रहा है। बताया जाता है कि कार्यालय में कार्यपालक सहायक के अलावे कई कर्मी डाटा ऑपरेटर के रूप में काम करते हैं। नियमित रूप से कर्तव्य पर रहने वाले इन कर्मियों पर दैनिकी रूप से योजना क्रियान्वयन की प्रगति को ऑनलाइन अपलोडिंग की जिम्मेवारी रहती है। विभागीय निर्देश के मुताबिक इन कर्मियों को आकस्मिक मद में उपलब्ध राशि से ही मानदेय भूगतान का प्रावधान है । लेकिन बीते छह माह से आकस्मिक मद में राशि आवंटित नहीं हुई है। जिसके कारण मानदेय नहीं मिलने से कार्यालय कर्मियों क...