जमुई, मार्च 1 -- वीरपुर । एक संवाददाता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के 6 मार्च को प्रस्तावित वीरपुर दौरे को लेकर तैयारी जोरों पर हैं। भागवत वीरपुर में सरस्वती विद्या मंदिर के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर संघ के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और स्थानीय प्रशासन ने उनकी यात्रा को सफल बनाने के लिए व्यापक इंतजाम में जुटी हुई है। मोहन भागवत के इस दौरे के दौरान विभिन्न संगठनों के आमजनों, पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों से समाज और राष्ट्र निर्माण से जुड़े मुद्दों पर संवाद करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर संघ के कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों, शिक्षकों, छात्रों और आम जनता में खासा उत्साह है। स्वयंसेवक उनके स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वही स्थानीय प्रशासन और संघ के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई है। सं...