सुपौल, अक्टूबर 25 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। लोक आस्था का महापर्व छठ शनिवार से नहाय खाय के साथ शुरू हो जाएगा। पर्व को लेकर बाजार में पूजन सामग्रियों की दुकानें सज गई है। बाजार में ईख, केला, सेब सहित अन्य पूजन सामगियों की दुकानों पर शुक्रवार को खरीदारों की भीड़ लगी रही। शहर के युगल चौक, मेन रोड, ब्लॉग चौक शनिचर हाट परिसर, मेला ग्राउंड सहित अन्य बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है। शुक्रवार को लोगों की भीड़ से बाजार में रूक-रूक कर जाम भी लगता रहा। छठ पर्व को लेकर शुक्रवार को सर्वाधिक डिमांड कद्दू का रहा। कद्दू बाजार में 40 से 50 रुपए प्रति पीस तक बिक रहा था। महिलाएं पूजन की सामग्री में सूप, टोकरी, गुड़, मौसमी फल, चावल, नारियल, डगरा, शुद्ध घी सहित अन्य सामग्री की खरीदारी करते दिखी। शनिवार से लोक आस्था का महापर्व नहाय खाय से शुरू ह...