सुपौल, अक्टूबर 25 -- पिपरा, एक प्रतिनिधि। छठ पूजा को लेकर इलाके में अभी से तैयारी शुरू होने लगी है।इसे लेकर पिपरा समेत आसपास के इलाकों में छठ पूजा में उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री की दुकाने सजने लगी है और खरीददार भी पहुचने लगे।पूजा करने वाले लोगो के मुताबिक अभी सुप दौरा नारियल सहित अन्य चीजें सस्ती मिल जाती है ज्यों ज्यों पर्व नजदीक आता जाएगा सामानों के भाव भी बढ़ जाते है हालांकि अभी खरीददारी करने से पैसों की बचत हो जाती है।अमूमन चालीस से पचास रुपये में सुप की बिक्री अभी हो रही है वही छठ पूजा आते आते सुप की कीमतें आसमान छूने लगती है चालीस की बजाय सुप की कीमत अस्सी रुपए से सौ रुपये हो जाती है।अभी बाजार भाव के अनुसार नारियल 20 से 25 रुपये दौरा 150 से 200 तक बेची जा रही है छठ की खरीददारी करने वालो के मुताबिक अभी जिन कीमतों में चीजें मिल रह...