सुपौल, अक्टूबर 29 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के बघला पुल छठ घाट पर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पीएलवी हेमलता पांडेय ने किया। सोमवार की संध्या एवं मंगलवार की सुबह छठ घाट पर पहुंचे श्रद्धालुओं को विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान पीएलवी ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार का उद्देश्य समाज के कमजोर एवं आर्थिक रूप से विपन्न लोगों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करना है, ताकि कोई भी व्यक्ति अज्ञानता या आर्थिक तंगी के कारण न्याय से वंचित न रह जाए। उन्होंने बताया कि समय-समय पर न्या...