सुपौल, अक्टूबर 29 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। बाजार क्षेत्र के जुगल चौक से नीला ग्राउंड जाने वाली सड़क मार्ग में मंगलवार की सुबह चोरों के एक गिरोह ने एक कपड़ा व्यवसायी के सूने घर में लगे भेंटीलेशन को तोड़कर घर के अलमारी से लगभग 20 लाख से अधिक के सोने - चांदी के जेवरात और नगदी की चोरी कर सनसनी फैला दी। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार और एसडीपीओ विभाष कुमार ने घटनास्थल का मुआयना कर पीड़ित व्यवसायी और उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी अरविंद कुमार अग्रवाल ने थाने में आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में पीड़ित व्यवसायी ने कहा है कि में पिछले 7 महीना से नगर परिषद वार्ड नंबर 20 में बद्री चौधरी के मकान में, जो सुभाष कन्या मध्य विद्यालय के बगल में है, के मकान में भाड़ा पर रहता हूं। मंगलवार की सुबह में ...