सुपौल, अक्टूबर 29 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही वार्ड 3 स्थित दुर्गा मंदिर परिसर के छठ पोखर में सोमवार सुबह करीब 10 बजे एक युवक पिता के साथ छठ घाट बनाने के दौरान गहरा पानी में जाने से लापता हो गया। पहले पिता द्वारा खोजबीन की गई, नहीं मिलने पर लोगों को आवाज दी गई। मौक पर स्थानीय लोगों ने पोखर में युवक को खोजबीन में जुटी गई, घटना के करीब 1 घंटा के अंदर युवक को पानी से खोजबीन कर बेहोश अवस्था में पानी से बरामद किया गया। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने युवक को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल लाया गया जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक की पहचान सिमराही वार्ड 3 नवासी उपेंद्र साह की 21 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है। मौत की खबर सुनते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया, मात...