सुपौल, दिसम्बर 10 -- पिपरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र की कटैया माहे पंचायत के वार्ड 6 स्थित मां बिमला ट्रेडर्स फाईवर ब्लॉक (ईंट उद्योग) के दरवाजे की कुंडी काटकर सोमवार देर रात चोरों ने हजारों रुपये नकद व करीब 80 हजार रुपये कीमत के मोटर, गैस सिलेन्डर, चूल्हा व कम्बल चोरी कर ली। पीड़ित राहुल रंजन ने बताया कि सोमवार की रात करीब 10 बजे ट्रेडर्स में ताला मार कर करीब एक किलोमीटर दूर अपने घर सोने चले गए। मंगलवार सुबह जब पहुंचे तो देखा कि गोदाम के शटर की कुंडी कटी हुई थी और तीन मोटर, एक गैस सिलेन्डर, एक चूल्हा व तीन कम्बल की चोरी कर ली गई है। पुलिस ने पीड़ित राहुल रंजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...