भागलपुर, अप्रैल 30 -- सरायगढ़ निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के पिपरा खुर्द पंचायत के वार्ड 7 में मंगलवार की रात में अज्ञात चोरों ने एक व्यक्ति के घर का दरवाजे का ताला तोड़कर एक लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली गई। घटना के संबंध में पीड़ित रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात में सभी लोग खाना खाकर बगल के कमरे में सो गए और एक कमरे में ताला लगा दिया गया था। रात में अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर घर मे घुस गया और घर में गोदरेज का ताला तोड़कर 21 हजार रुपए नगद, सोना का अंगूठी, सोना का गले का चकती, चांदी का हौसली सहित अन्य सामान चोरी कर घर में रखे कपड़ा को बाहर में फेंक दिया गया। सुबह में नींद खुल तो देखा कि घर का दरवाजे का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग 1 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली है। घटना को लेकर घटना की सूचना भपटियाह...