भागलपुर, जनवरी 29 -- करजाईन बाजार, एक संवाददाता। करजाईन थाना क्षेत्र के प्राचीन काली मंदिर बाईसी काली स्थान में मंगलवार की देर रात चोरों ने हाथ साफ किया । चोरी मामले में काली मंदिर कमेटी के अध्यक्ष तारानंद यादव ने बताया कि अन्य दिनों की तरह पुरोहितों के द्वारा रात में पूजा पाठ करके 11 बजे सोने चला गया। घटना करीब दो बजे के बाद की है। दान पेटी में रखा अनुमति 25 हजार तथा मैया के मुकुट मिलाकर तकरीबन दो लाख के सम्पति की हुई है चोरी। मंदिर से लगभग 2 किलोमीटर दूर नहर किनारे खाली दान पेटी वाला बक्सा फेंका हुआ मिला। चोरों का अभी तक पता नहीं चला है।करजाईन थाना पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन की जा रही है। इतनी बड़ी चोरी की घटना हो जाने से ग्रामीणों में काफी रोष है। लोगों का कहना है की जिले में सुमार काली मंदिर में चोरी हो जाना बहुत...