सुपौल, अगस्त 15 -- प्रतापगंज, निजप्रतिनिधि। थाना परिसर में गुरुवार को जन्माष्टमी और चेहल्लुम पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ अमरेशकुमार मिश्रा ने की। बैठक में उपस्थित गणमान्य, जनप्रतिनिधियों सहित सभी समुदाय के लोगों को बीडीओ ने दोनों पर्व को मिलजुलकर शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में चिन्हित स्थलों पर जन्माष्टमी के लिए मेला अथवा नाच तमाशा के आयोजन करने पर लाईसेंस लेना अनिवार्य है। थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि जहां भी मूर्ति स्थापना और नाच या सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा उसके लिए लाईसेंस के आवेदन देना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि डीजे बजाना सख्त मना है। पूर्व विधायक लखन ठाकुर ने कहा कि प्रखंड अन्त...