भागलपुर, दिसम्बर 8 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। श्री हिंद सरस्वती सार्वजनिक पुस्तकालय में चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता चेम्बर्स के अध्यक्ष सज्जन कुमार संत ने की। सज्जन कुमार संत ने कहा कि शहर की आर्थिक गतिविधियों को सुदृढ़ और व्यवस्थित बनाने के लिए व्यापारी समाज को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बाजार की समस्याओं पर अब सामूहिक आवाज़ उठाने का समय आ गया है। ताकि प्रशासन तक हमारे मुद्दे प्रभावी ढंग से पहुंच सकें। महासचिव डॉ इंद्रभूषण प्रसाद ने कहा कि चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स न केवल व्यापारियों की समस्याओं को उठाएगा बल्कि शहर के समग्र विकास के लिए भी प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करेगा। उन्होंने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि आगे भी नियमित बैठकें कर व्यापार हित से ज...