सुपौल, नवम्बर 12 -- सुपौल,एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर। डीएम सावन कुमार ने डीईओ को पत्र जारी कर जिले के सभी 1774 विद्यालय को चुनाव को लेकर मंगलवार को स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया था। इस संबंध में डीईओ संग्राम सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी 1774 सरकारी विद्यालय को बंद रखने का निर्देश डीएम सावन कुमार के द्वारा दिया गया था। उन्होंने कहा कि चुनाव संपन्न के बाद डीएम के निर्देश पर जिले के जिन सरकारी स्कूलों में पुलिस बल नहीं है, वैसे स्कूलों में बुधवार से पठन-पाठन के लिए सभी विद्यालय को अपने समय से खोल दिये गए। कहा कि जो शिक्षक को चुनाव कार्य में लगे प्रथम, द्वितीय और तृतीय पीठासीन पदाधिकारीयों को स्कूल से छुट्टी दी गई है। उधर, डीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि ...