भागलपुर, मार्च 3 -- त्रिवेणीगंज। प्रखंड के बुजुर्गों में राज्य सरकार द्वारा लंबे अरसे से वृद्धा पेंशन की राशि चार सौ से अधिक नहीं बढ़ाने को लेकर नाराजगी नजर आ रही है। बुजुर्गों का कहना है कि उत्तराखंड सहित कई राज्यों में बुजुर्गों के वृद्धा पेंशन की राशि वर्तमान समय में दो हजार से तीन हजार प्रतिमाह की दर से दी जा रही है लेकिन बिहार में दशकों बाद बुजुर्गों को दी जा रही 400 प्रतिमाह वृद्धा पेंशन की राशि अब तक नहीं बढ़ाई गई। इसको लेकर बुजुर्ग विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...