सुपौल, नवम्बर 5 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के सफल आयोजन और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिजली विभाग ने पूरी तरह से कमर कस लिया है। विभाग द्वारा व्यापक तैयारियां की गयी हैं। ईई आलोक कुमार रंजन ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बिजली से अबाधित आपूर्ति की जा रही है. बावजूद किसी भी प्रकार की कहीं कोई समस्या उत्पन्न होता है तो उसके समाधान की आपातकालीन व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में बिजली की कोई समस्या नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा और अबाधित आपूर्ति की जा रही है। निर्बाध बिजली आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सभी तकनीकी और प्रशासनिक व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि मतदाताओं और...