सुपौल, नवम्बर 5 -- सुपौल,एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभ निर्वाचन 2025 को लेकर शिक्षकों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल में किया गया। इस प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 3 कर्मियों के खिलाफ चुनाव के कार्मिक कोषांग विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए। निर्वाचन कार्य में व्यवधान पैदा करने का आरोप लगाते हुए, लापरवाही व अनुशासनहीनता की बात की। साथ ही तीनों शिक्षकों से पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। बता दें कि पूछे गए स्पष्टीकरण में साफ तौर पर यह दर्शाया गया है। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में आप लोगों के द्वारा उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना की गई है। जो कर्तव्यहीनता मनमानेपन एवं कार्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है। क्यों नहीं लोक प्रतिनिधित्व...