सुपौल, नवम्बर 8 -- जदिया, निज संवाददाता। अंतिम एवं दूसरे चरण के होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अर्द्धसैनिक बलों का पहुंचना शुरू हो गया है।अब तक दो बटालियन बीएस एफ और एक बटालियन एस एस बी की पहुंच चुकी है।बीएस एफ की एक बटालियन को हाई स्कूल जदिया और एक बटालियन को हाई स्कूल कोरिया पट्टी में फिलहाल रखा गया है। वहीं एस एस बी की आई एक बटालियन टुकड़ी को उत्क्रमित हाई स्कूल पाण्डेय पट्टी में तैनात किया गया है।कुल 11 पंचायत जदिया ,बघैली ,परसागढी उत्तर ,परसागढी दक्षिण , नंदना ,मानगंज पुरब ,मानगंज पश्चिम , कोरिया पट्टी पुरब , कोरिया पट्टी पश्चिम ,पिलुवाहा एवं गुड़िया के इस जदिया थाना में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए तैनाती किए जाने की बात बताई जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष नंद किशोर नंदन ने बताया कि खासकर अर्धसैनिक बलों की तै...