सुपौल, नवम्बर 13 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों के बाद एनडीए और महागठबंधन दोनों ही खेमों में गहमागहमी और बढ़ गई है। एनडीए खेमे में उत्साह था तो महागठबंधन ने पूर्वानुमानों को पूरी तरह खारिज कर दिया था। राजनैतिक दलों के साथ ही अब हर किसी को ईवीएम में बंद जनादेश के शुक्रवार को बाहर आने का बेसब्री से इंतजार है। क्योंकि यही नतीजे न सिर्फ अगले पांच सालों के लिए बिहार का भविष्य तय करेंगे बल्कि राष्ट्रीय राजनीति को भी प्रभावित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...