सुपौल, नवम्बर 10 -- करजाईन बाजार, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए क्षेत्र में मतदान के लिए अब कुछ ही दिन बाकी है ।चुनावी समर में उतरे उम्मीदवार रूपी महारथी अपने-अपने जीत सुनिश्चित करने के लिए काफी जोर- शोर से जुटे हुए थे। वही उम्मीदवारों के समर्थक भी क्षेत्र में अपने- अपने पक्ष में फिजा तैयार करने में लगे हुए थे। रविवार को शाम पांच बजे से चुनावी प्रचार प्रसार बंद हो जाने से बुजुर्गों में काफी खुशी की लहर है। बुजुर्गों का कहना है की कई दिनों से शोर सराव को लेकर काफी परेशानी महसूस हो रही थी। जो अब राहत की सास ले रहे हैं। जिससे हम लोग काफी खुश हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...