सुपौल, नवम्बर 15 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। त्रिवेणीगंज विधानसभा चुनाव के नतीजों ने क्षेत्र के सियासी तापमान को अचानक बदल दिया है। अंतिम राउंड की गिनती पूरी होने से पहले ही जहां एनडीए समर्थकों के चेहरों पर उम्मीद की चमक, तोमहागठबंधन समर्थकों अविश्वास की छाया झलक रही थी। सुबह से मतगणना केंद्र के बाहर जमा समर्थक हर अपडेट पर अपनी सांसें थामे बैठे रहे। जैसे ही कुछ राउंड में बढ़त बदली, कई कार्यकर्ता माथा पकड़ने लगें , जबकि दूसरी पार्टी के समर्थक के चेहरे खिलने लगे। चाय दुकानों, बाजारों और चौक-चौराहों पर हर कोई अपनी-अपनी राय व्यक्त करते दिखे । इस बार चुनावी हवा और फिजा बदली है, गाँव का मूड नेताजी भाँप नही पाए , बूथ मैनेजमेंट कमजोर रहा जैसी चर्चाएं पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रहीं। राजद को इस सीट से इसवार काफी उम्मीदें थी हार के बादभी कई समर्...