सुपौल, नवम्बर 10 -- कुनौली , निज प्रतिनिधि । निर्मली विधानसभा में चनावी सरगर्मी इन दिनों अपने चरम पर है। हर चौक- चौराहे, चाय की दुकान, यहां तक कि बस स्टैंड से लेकर खुटेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर तक बस एक ही चर्चा -कोन जीतेगा,कौन हारेगा। शीतल चौक पर सुबह से हीं चाय की दुकान पर लोगों की भीड़ जुटी थी। किसी ने अखबार पलटते हए कहा-अबकी बार लोग मुद्द देखकर वोट देंगे, सिर्फ जाति देखकर नहीं। यह कहते हैं विक्रम कुमार जो निर्मली बाजार के ही एक स्कूल की शिक्षक हैं। पास में बैठे नरेन्द्र जो ऑटो चालक हैं, बोले- साहब, विकास तो सब कहते हैं, पर सड़क-नाली की हालत देख लीजिए । इस बार जनता सब समझ गई हैं। उनकी बात पर बगल में बैठे गजेद्र सदा ने कहा- देखिए इस बार मुकाबला कांटे का है, महिला वोटर जो सोच रही हैं, वही असली परिणाम तय करेगा। खुटेश्वर नाथ महादेव मंदिर ...